TCS;
IT Sector की बड़ी कंपनियों में शामिल TCS वैसे अपने आप में बहोत बड़ी कंपनी है लेकिन अब इस कंपनी ने इतिहास रच दिया है, अमेरिका की दिक्क्ज IT कंपनी IMB को पछाड़ कर TCS दुनियाभर के IT Service Sector में दूसरी सबसे valuable कंपनी बन गई है। Ren financial 2022 Global 500 की report के मुताबित पिछले 12 महीनो में TCS की brand value $1.84 अरब से बढ़कर $16.78 अरब हो गई है, इसकी ब्रांड वैल्यू में 12.5% का इजाफा हुआ है। साल 2021 में TCS ने $25 अरब का रेवेनुए हासिल किया’ आप को बता दे की ब्रांड वैल्यू किसी भी कंपनी की कमाई की मौजूदा वैल्यू को दिखाती है, ये पहला मौका है जब TCS ने इतनी बड़ी कमाई की है ये कंपनी IT Services की ranking में लगातार सुधार कर रही है।
Tata Consultancy Services;
TCS ने पिछले साल अपनी ग्लोबल ब्रांड वैल्यू को मजबूत किया, लगातार होने वाले निवेश से कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया, कंपनी ने इस बढ़त का शेर्य अपने निवेश को कमचारियों, ग्राहक इक्विटी और मजबूत वित्तय प्र्दशन को दिया है। इस तिमाही में TCS ने शानदार नतीजे पेश किये।
Revenue
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 12.36% बढ़कर 9769 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेनुए 16.3% बढ़कर 48885 करोड़ रह जो एक साल पहले इसकी तिमाही में 42.015 करोड़ था, इसके आलावा कंपनी ने 7 रूपये प्रति शेयर अंतरिम दिवेन्डेड का ऐलान किया है। कंपनी ने 45000 प्रति शेयर के भाव से 18 हज़ार करोड़ के शेयर का बॉयबैक करेगी। ब्रोकेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है की Cloud Migration और Digital Transformation के लिए लीड वाली डील बाजार आने के साथ ही IT service की टेक्नोलॉजी अपसाइक्लिंग के लिए किया है।
ब्रांड वैल्यू की बात करे तो TCS के आलावा 5 और भारतीय IT कंपनियों ने TOP25 में जगह बनाई है। इस लिस्ट में इंफोसेस 3 स्थान पर, विप्रो 7 स्थान पर, HCL 8 वे स्थान पर, टेक महिंद्रा 15 और LTI 22 नंबर पर है कुल मिलकर दुनियाभर में तेजी से बढ़ने वाली 10 बड़े IT सेर्वेसेस ब्रांड में 6 बड़े भारतीय ब्रांड शामिल है।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
Airtel 5G आते ही प्लान में कर दिए इतने महगें।
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।