March 27, 2023

newshindi.co.in

hindi news

TATA MOTORS ने तोडा 10 साल का रिकार्ड्स। हिंदी न्यूज़

TATA Motors की गाड़ियों की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। साल 2021 Tata के बेहतरीन रहा दिसंबर में company ने hyundai को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ टाटा मोटर्स भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बेचने वाली company बन गई है। company दिसंबर 2021 में 50% ज्यादा पैसेंजर vahicle की बिक्री की है टाटा मोटर्स 2021 में 35299 पैसेंजर गाड़िया बेचीं है जबकि हुंडई ने दिसंबर 2021 में 32312 पैसेंजर गाड़िया बेचीं है तो वही टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 में 23545 पैसेंजर गाड़िया बेचीं थी। जबकि Semiconductor chip की कमी होने के कारण गाड़ियों की बिक्री मर प्रभावित हुए है। हलाकि अभी भी बिक्री के मामले Maruti Suzuki no 1 पर है। टाटा मोटर्स की गाड़िया की सख्या बड़ी है। टाटा मोटर्स की बिक्री के पीछे सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Tata Nexon रही है।

Tata Motors 

साल 2021 में 331178 कारे बेचीं। जनवरी से मार्च 2021 में 83859 कारे बेचीं। अप्रैल से जून 2021 में 64387 कारे बेचीं। जुलाई से सितम्बर 2021 में 83930 कारे बेचीं। अक्टूबर से दिसंबर 2021 में 99005 कारे बेचीं।

टाटा मोटर्स के लिए दिसंबर महीना बेहतरीन रहा है। कंपनी दिसंबर में पिछले 10 साल का रेकॉड तोड़ दिया है। तो वही हुंडई ने दिसंबर 2021 में कार सेल सालाना करीब 32% की गिरावट देखि गई। वही monthly sale में 13% की गिरावट देखी गई। कंपनी में पिछले महीनो से पार्ट्स की कमी के कारण प्रॉडकशन को काम करना और यहाँ तक no production day बनाने को मजबूरhona पड़ा लेकिन टाटा मोटर्स ने चुनवती का जमकर सामना किया और प्रोडक्शन को जारी रखा। इस तरह मुश्किल दौर में भी टाटा मोटर्स कारे लोगो के दिलो में जगह बना रही है और आज कंपनी दूसरी पॉपुलर कंपनी बन गई है जिसका असर सोमवार को कंपनी के शेयर में भी देखने को मिला।