March 26, 2023

newshindi.co.in

hindi news

PNB का बड़ा एलान, अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज। हिंदी न्यूज़

देश के दूसरे नंबर सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने तमाम सेवाओं का चार्ज बड़ा दी है और शहरी इलाको को अपने खाते को मिनिमम बॅलन्स को मेन्टेन रखना जरुरी होगा। PNB ने अपनी website पर इसकी जानकारी दी। ग्राहको को खातों में कम से कम बैलेंस 10000 हज़ार रखना जरुरी होगा। 10000 हज़ार से काम बॅलन्स तो 600 रुपया चार्ज वसूला जायेगा। अब तक कम से कम 5000 हज़ार रखना था।

इससे कम बैलेंस से 300 का चार्ज लगता था। तमाम चार्ज 15 जनवरी से लागु होंगे वही बैंक ने बतया की कम से कम बैलेंस पर ग्रामीण सेमि अर्बन इलाको अकाउंट के लिए 400 होगा जो पहले 200 हुआ करता था। ये सभी चार्ज तिमाही और अर्बन इलाको के कम से कम बैलेंस की सीमा को 1000 ही रखा है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है जानकारी के मुताबित लॉकर चार्ज में भी बदलाव किये गए है इससे सभी लॉकर चार्ज में भी बदलाव किये गए है इससे सभी लॉकर टाइप के लॉकर पर असर होगा।

अर्बन और महनगरों लॉकर के चार्जेज को 500 रुपया तक बड़ा दिया गया है जिसे छोटे साइज लॉकर का चार्ज ग्रामीण में 1000 था जो बड़ा कर 1250 कर दिया गया है तब की अर्बन इलाके में ये 1500 रुपया जो बढ़कर 2000 कर दिया गया है। मद्यसाइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण में 2000 से 2500 तक कर दिया है इसके आलावा बैंक ने कहा की एक साल में अब 12 बार लॉकर के लिए विजिट कर सकते है इसके बाद विजिट पर 100 रुपया चार्ज देना होगा पहले इसमें 15 बार की विजिट की सुविधा होती थी।

इसके साथ ही अब करंट अकाउंट खोलने के 14 दिन और एक साल एक के अंदर बंद करने पर 800 रुपया चार लगेगा जो पहले 600 होता है बैंक के मुताबित 1 फरवरी से किसी किस्सा या निवेश का डेबिट अकाउंट में पैसा न होने की वजह से फेल होने पर 250 रुपया चार्ज देना होना जो पहले 1000 रुपया था अगर आप डिमांड ड्राफट केंसल करते तो अब 150 रुपया देने होंगे इसके लिए अभी तक 100 रुपया था इसी तरह से चेक return होने की इस्थिति में भी चार्ज बड़ा दिए गए है। 100000 लाख से ज्यादा मूल्य रूपये पर 200 से बढ़ाकर 250 रुपया चार्ज देना होगा अगर आप सेविंग अकाउंट से महीने 3 बार बैंक को शाखा पैसा जमा करते है तो ये फिर होगा लेकिन उससे ज्यादा बार पैसा जमा करने से 50 रुपया प्रति ट्रांसक्शन चार्ज देना होगा पहले 25 रूपये था और महीने में 5 बार ट्रांसक्शन था यानी कुल मिलकर PNB में अपनी घर सवा पर चार्ज शुल्क बड़ा दिया है।