देश ने इलेक्ट्रिक वहिक्ले की डिमांड धीरे धीरे बढ़ रही है कंपनियां भी तैयारी कर रही है इस कड़ी में ऑटो मोबाइल सेक्टर की कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक में डील की है अब ये दोनों कंपनियां मिलकर मार्किट डिमांड को पूरा करेगी। दरहसल महिंद्रा ग्रुप अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने जा रही है। कंपनी अपने पीथमपुर प्लांट में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैनुफैक्टरिंग करेगी, कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के ऑप्टिमा और NYX स्कूटर का प्रॉडकशन करेगी इससे हीरो इलेक्ट्रिक वहिक्ले के सेगमेंट में अपनी बढ़त बनाने में मददत मिलेगी। प्रॉडकशन कपीसिटी बढ़ने से डेलिवरी टाइम में कमी आएगी, हीरो इलेक्ट्रिक के MD नविन मुंजाल का कहना है की पार्टनशिप में दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक दूसरे के गहरी जानकारी का फायदा उठाएगी, और अगले कुछ सालो में नए प्रोडक्ट का निर्माण करेगी।
महिंद्रा हीरो के बिच 5 साल के लिए की गई कांटेक्ट मैनुफैक्टरिंग की डील है इस डील के तहत 140-150 करोड़ का ट्रांसक्शन होगा, इस डील के बाद हीरो इलेक्ट्रिक की डिमांड पूरी करने में आसानी होगी। हीरो इलेक्ट्रिक ने हाली में अपने लुधियाना फैक्ट्री विस्तार किया है तो वह महिंद्रा ग्रुप ने कारो के आलावा बाइक, सुपर कारऔर दूसरे तरह के ऑटो motive section भी ध्यान देना शुरू कर दिया है महिंद्रा ग्रुप की एक और कंपनी classic legends कुछ समय पहले SD brand के तहत 3 मोटर साईकिल लांच की है जब की इससे पहले कंपनी java motor साइकल जैसे brand को नया जीवन दे चुकी है। महिंद्रा का कहना है की इस साझेदारी से दोनों कारोबारी की सही ताकत का बेनिफिट मिलेगा।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
Airtel 5G आते ही प्लान में कर दिए इतने महगें।
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।