June 5, 2023

newshindi.co.in

hindi news

ICICI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ध्यान दे। न्यूज़ हिंदी

कोरोना काल में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी बाद गया है फेस्टिव सीजन में जमकर खिरदारी देखने मिली है। फेस्टिव सीजन के दौरान एक महीने में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च एक लाख करोड़ के पास पहुंच गया था। क्रेडिट कार्ड से खिरदारी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह रही लोगो को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिलना। इससे क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना आसान हो जाता है लेकिन आप समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुक्तान करने से चूक जाते है तो आपके लिए समस्या बढ़ सकती है आप को भरी जुरमाना भी पड़ता है अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है और उस कार्ड से अच्छी खासी शॉपिंग कर राखी है तो आपको 10 फरवरी से पहले सारा उधार चूका लेना चाइये क्यों की 10 फरवरी के बाद net payment पर आपको ज्यादा चार्ज भरना पड़ेगा।

आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड के चार्ज में बदलाव किया है वही क्रेडिट कार्ड से cash निकलना भी ज्यादा महगा होगा नए दर 10 फरवरी 2022 से लागू होगी अब सभी cash advance के लिए बैंक सभी कार्डो पर 2.50% ट्रांसक्शन फीस असल करेगा जो न्यूतम 500 रुपया होगा चेक और ऑटो डेबिट पेमेंट फ़ैल होने पर बैंक ने कुल बकाया का 2% यानी 500 रुपया का चार्ज निर्धारित किया है अगर अब कुल बकाया 100 रूपये से कम है तो कोई लेट फीस नहीं लगेगी।

100 से 500 रूपये बिच बकाया पर 100 रुपया का चार्ज वसूला जायेगा वही 501 से 5000 रुपया तक बकाया पर 500 रुपया लेट फीस के रूप में देना होगा। अगर आपका क्रेडिट कार्ड पर 10000 रूपये से बकाया है तो 750 रूपये चार्ज वसूला जायेगा और अगर 25000 बकाया तो 900 रूपये चार्ज देना होगा वही ये बकाया 50000 रुपया तक हो तो 1000 रुपया चार्ज के रूप में देना होगा वही ये बकाया 50000 से ज्यादा का बकाया है तो 1200 रुपया लेट फीस के दौर प् देना होगा इस के आलावा ग्राहक के बचत बैंक खता 50 प्लस GST डेबिट किया जायेगा इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से cash निकलने पर कम से कम 500 रुपया चार्ज वसूला जायेगा ये चार्ज 20000 रूपये तक cash निकलने पर लगेगा इससे ज्यादा रकम निकलने पर 2.5% के साथ जुरमाना भरना होगा।