June 5, 2023

newshindi.co.in

hindi news

FADA ने OLA ई-स्कूटर पर किया बड़ा खुलासा। हिंदी न्यूज़

OLA की जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री की सारी रिकॉर्ड तोड़ दिया थे अब उसी स्कूटर की डेलिवरी पर सवाल उठना शुरू हो गए है। इसे ख़रीदे के लिए लोग बेताब है इतना अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सबसे तेजी बिकने का स्कूटर बन गया। OLA ने दावा किया था की कंपनी ने इसकी बिक्री एक ही दिन में 600 करोड़ रूपये की कमाई की थी। कंपनी का दवा था की हर 1 सेकेंड में 4 स्कूटर की बिक्री हुई उसे ई स्कूटर के लिए मिली थी करीब 90 हज़ार बुकिंग मिली थी लेकिन ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री एसोसिएशन ओला कंपनी के दावे पर सवाल खड़ा कर रहे है FADA के अध्यछ विकेश गुलाटी कंपनी के दावे को मीडिया स्टार्ट पर सवाल उठाया है विकेश गुलाटी ने ट्वीट करके बताया की दस मिनट की कैपेसिटी करने वाली इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में सिर्फ 111 ई स्कूटर ही बेचीं इसमें 60 ई स्कूटर कर्णाटक 25 ई स्कूटर तमिलनाडु में बेचीं गए इसके आलावा 15 ई स्कूटर महाराष्ट्र 11 ई स्कूटर राजस्थान में राजिटेर किये गए है इतना ही नहीं विकेश गुलाटी ट्वीट में सवाल भी पूछे है उन्होने पूछा की डिलीवरी में डायरेक्ट तो कस्टमर कांसेप्ट एक बड़ी बाधा बन रही है और क्या ये रियल है या सिर्फ दूसरी स्टार्ट उप कंपनी का प्रचार है। FADA के मुताबित OLA इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक को सिर्फ 4 राज्यों में डिलीवरी किया है हलाकि पिछले हप्ते OLA इलेक्ट्रिक CEO और CO FOUNDER भावेश अग्रवाल ने कहा था की कंपनी S1 और S1 PRO स्कूटर के पहले बेच की सभी यूनिट बेच दी है। उन्होंने ने कहा की कुछ PROJET में है ज्यादा तर पहले से ही आप के आसपास के डेलिवरी सेण्टर में है और RTO रजिस्टर प्रोसेस से गुजर रहा है दरसल OLA इलेक्ट्रिक पिछले साल 15 अगस्त 2021 को लांच हुए थे।

S1 और S1 PRO ई स्कूटर सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक दौड सकता है इस स्कूटर की सबसे खासियत ये है की होम चार्जर से घर में लगे आम सॉकिट से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने स्कूटर के फ़ास्ट चार्जिंग से 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो जायेगा इस स्कूटर की टॉप स्पेस 115 किलोमीटर प्रति घंटा होगी इस स्कूटर के वेरिएंट S1 की कीमत 99999 और S1 PRO 129999 है। OLA स्कूटर सीधे अपने ग्राहक भेज रही है जिसमे कोई डीलर शामिल नहीं है OLA इलेक्ट्रिक को स्कूटर डिलीवरी शुरू करने के लिए करीब चार महीना का इंतज़ार करना पड़ता था। कंपनी ने इसके पीछे डेलिवरी के इसु बताया थे वही OLA स्कूटर लम्बे इंतज़ार को देखते हुए अब इसकी डिमांड बहोत काम हो गई है।