June 5, 2023

newshindi.co.in

hindi news

Economy में तेजी जारी है न्यूज़ हिंदी

ओमिक्रोण के अटैक बावजूद देश के इकॉनमी में किसी तरह का असर न होना का दवा नोमुरा की रिपोर्ट में जारी किया गया दरहसल जापानी ब्रोकेज फार्म नोमुरा हर हप्ते भारत की अर्थ ववथा की रफ़्तार का कुछ इंडिकेटर का अकड़न करती रहती है इन इंडिकेटर के चाल से नोमुरा के INDEX NIBRI स्पीड तय होती है जो 2 जनवरी 2022 ख़त्म हप्ते में बढ़कर 120.3 पहुंच गया है। 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2022 NIRBI 120.3 पर था और उससे पहले  20 दिसंबर से 26 दिसंबर 120.2 पर था 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 119.8 पर था। जिस दिन पैमाने पर आधार पर NIRBI का INDEX 10.4% उछाल गया जब की इस दौरान गूगल वर्कप्लुस मोबिलिटी 6% बड़ा है जब की रिटेल रिक्रिएशन इंडेक्स 0.6% बड़ा है यानी ओमिक्रोण के बावजूद इकॉनमी में बढ़ोतरी का दवा ये इंडेक्स कर रहा है हलाकि जानकारों का मानना है की NIRBI इंडेक्स से पूरी अर्थववेत्ता को समझना मुश्किल है लेकिन पहली लहार के बाद जिस तरह से कई सेक्टर ने काम करने का तरीका समझा है। उसे देखते हुए गिरावट का असर सिमित ही रहेगा इसके आलावा जिन बाकी इंडिकेटर को देखकर NIBRI अपनी हिसाब किताब लगता है शामिल 27 दिसंबर से 2 जनवरी से श्रम भागिदार 40.7% से घटकर 40.6% हुई।

इसके आलावा बिजली की मोड़ 3.1% घटी है ऐसे में नोमुरा का मानना है की ओमीक्रोने के मामले बढ़ने होने के बावजूद इकॉनमी पर ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन हालत बेकाबू होने पर जरूर आर्थिक रिकवरी धीमी हो सकती hai.