बीते कुछ सालो में कार के कैश टेस्ट से जुडी कई खबर देखी और पड़ी होगी। जिसमे कई नामी कंपनियों समित हुई और फ़ैल हो गई, उनमे से कुछ में एयर बैग का ना होना भी एक बड़ी कमी है, इस एयर बैग की कमी के कारण कर में बैठे लोग अक्सर अपनी जान गवा बढ़ते है इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 8 पैसेंजर कार में 6 एयर बैग की अनिवार्य कर दिया है। रोड ट्रांसपोर्ट नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए 8 पसैंजर तर मोटर वाहनों में 6 एयर बैग अनिवार्य कर दिया है, सभी कंपनियों को कर के बेस मॉडल में देने होंगे 6 एयर बैग देने होंगे, अभी किसी भी कार के बेस वेरियंट में 2 एयर बैग मिलते है।
इसमें एक ड्राइवर और दूसरा फ्रंट पैसेंजर के लिए होता है जो की आगे बैठे पेसेंजर को सुरछा दे देते है लेकिन पीछे बैठे लोगो सुरछा नहीं हो पाती इसलिए इस फैसला से अब कार की सवारी ज्यादा सुरछित हो जाएगी। 6 एयर बैग अनिवार्य होने से कार की कीमत पर कितना असर पड़ेगा, कुछ ऑटो एक्सपर्ट के मुताबित पिछले सीट पर 4 एयर बैग जोड़ने पर 8000 से 9000 खर्च आएगा। एक एयरबेग की कीमत 1800 होती है वही सेक्टर में बदलाव करने पर 500 खर्च आएगा, डिवाइस और लेबर कॉस्ट भी बढ़ जाएगी, इससे एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 30000 तक बड़ाई जा सकती है कुल मिलकर ग्राहक को कार ख़रीदे के लिए अपना बजट बढ़ाना होगा, सामने से कार के टकराने पर एयरबेग खुलकर पेसेंजर के सिर और सीने की सुरछा करते है इससे शरीर डेशबोर्ड से टकराने से बच जाता है।एयर बैग आप को पूरी तरह सुरछा दे सके इसलिए सीट बेल्ट बेहद जरुरी है यदि सीट बेल्ट नहीं लगाया तो एयर बैग ही चोट पंहुचा देते है, गर्दन की हड्डी टूटने से साथ चेहरे पर चोट लगने की आशंका होती है इसलिए कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का जरूर ध्यान रखे।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
Airtel 5G आते ही प्लान में कर दिए इतने महगें।
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।