भारत के रेल में यात्रा करनेवाले यात्रियों आप के ट्रैन में सफर करना और महगा होने जा रहा है रेल का सफर जल्द ही महगा होने जा रहा है। रेल का सफर जल्द ही महगा होना वाला है रेलमात्रालय ने नए सिरे से विक्षित किये गए रेलवे स्टेशनो पर डेवलोपमेन्ट यानी SDF वसूले का फैसला किया है रेलवे के मुताबित अब ट्रैन में टिकट बुक करने के लिए 50 रुपया ज्यादा देने होंगे। ये फीस अलग अलग क्लास के यात्रियों के लिए अलग अलग होगी। उपनगरीय और सीजन टिकट को इससे अलग रकह गया है ये फीस उस स्टेशन से चढ़ने और उतरने वाले यतिरियो से होगा इसकी जानकारी अभी नहीं है इसके तरह रेलवे स्टेशन का रे डेवेलोमेंट हो चूका है।
रेलयात्रा
उनके लिए यात्रियों से 10 से लेकर 50 रूपये तक वसूला जायेगा। यात्रियों से ऐसे स्टेशन से ट्रैन चढ़ने या उतरने दोनों SDF लिया जायेगा और इस अतिरिक्त असूलक को यात्रा टिकट में ही जोड़ा जायेगा जिससे टिकट महगा होगा ये कदम रेलवे की ओर स्टोसनों को रे डेवलोपमेन्ट पैसा जुटाने के लिए मद्दत करेगा। नॉन रिज़र्व पैसेंजर के लिए ये फीस 10 रुपया होगा। रे जाव नॉन AC यात्रियों के लिए फीस 25 रुपया होगी रिजर्व AC पैसेंजर के लिए फीस 50 रुपया होगी इतना ही नहीं फ्लेटफॉर्म टिकट खरीदने वाले को भी 10 रुपया अलग से देने होंगे। उतरने वाले यात्रियों के लिए ये राशि के दरे 50% होगी अगर कोई यात्रा ऐसे किसी रेलवे स्टेशन से चढ़ता है और ऐसे रेलवे स्टेशन है तो उस उसतति में SDF applicable rate का 1.5 गुना होगा।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।
Passport बनना हुआ आसान।