March 26, 2023

newshindi.co.in

hindi news

मुसाफिरों को रेलवे का तोहफा। न्यूज़ हिंदी।

नए साल पर रेलवे जो तोहफा दिया है उससे आप यात्रा और सुखात हो जाएगी अगर आप सफर से पहले बिजली का बिल जमा करना या फ़ोन का रिचार्ज करना भूल गए है तो टेंशन की कोई बात नहीं है क्यों की ये जरुरी काम आप रेलवे स्टेशन पर भी कर सकते है यानी अगर रेलवे सफर कर रहे तो आप का कोई काम अटका नहीं यहाँ तक पेन और आधार कार्ड भी बन जायेगा और इनकम टैक्स और बैंकिंग से जुड़े काम भी फटाफट हो जयेगा रेलवे की नयी योजना क्या है इसको विस्तार से समझा लीजिये रेलमंत्रायल की कंपनी रेलटेल देश के रेलवे स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेण्टर की योस बनाने जा रही है जिनको रेलवडर साथी कियोस्क नाम दिया गया है इसे पुरे भारत में 200 रेलवे स्टेशन पर संचालित किया जायेगा इसके जरिये लोगो को स्टशन पर जरुरी सेवाएं का लाभ होगा। जिसने टिकट बुकिंग मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल भुक्तान और बैंकिंग शामिल होगा। रेलवे ये योजना CSE गोवेर्स इंडिया ltd और सुचना पोदागीरी की साझीदारी में शुरू की जा रही है जिसकी सबसे बड़ी बात है की इसे ग्राम स्तर तक संचालित करेंगे। यानी इनके जरिए देशभर में बड़ी तादात में रोजगार के अवसर भी बनेगे। उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेल्बोय साथी कॉमन सर्विस सेंटर पॉयलेट प्रोजेट के तौर पर चल्या जा रहा है लेकिन अब इस योजना का विस्तार पुरे देश में किया जा रहा है रेलवे ने देशभर में 6000 रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक वाई फाई उपलब्ध करवाया है दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत वाई फाई नेटवर्क में एक है इसकी इन्फ्रास्टूर्स का इस्तेमाल करते हुए ग्रामीण इलाको में बोर्डबेंड सेवा देने जा रहा है यानी रेलवे ये योजना से न सिर्फ मुसफुरो को फायदा होगा बल्कि ग्रामीण इलाको में ये सुविधा सबको मिलेगी। वैसे कहने की जरुरत नहीं है की इससे देश के digital डिविडेंड को दूर काने में मददत milegi.