June 5, 2023

newshindi.co.in

hindi news

भविष्य की Technology आ गई सामने। CES2022 न्यूज़ हिंदी।

अमेरिका में लासवेगास शहर में इस साल का सबसे बड़ा consumer electric show शुरू हो चूका है इस शो में कई तरह की नई technology को पेश किया जा रहा है जो आने वाले समय में आप की जिंदगी बदलेगी इस event में अभी Samsung Sony BMW जैसे brand के product देखने मिले जहा सैमसंग ने 180 डिग्री घूमने वाले प्रोजेक्टर को पेश किया तो वही BMW ने iX नाम की इलेक्ट्रिक कार पेश की जो एक बटन के दबाते ही अपना रंग बदल लेती है BMW ने इस साल CES event में अपनी iX M60 model को शोकेष किया ये अपनी flegship electric vahicle की range top variants है BMW ने दवा किया है की इलेक्ट्रिक कार महज़ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है ये कार 250 किमी प्रति घंटा की top speed तक पहचने पर लगतार बिजली पहुँचाती रह सकती है जो की iX X drive 50 की तुलना में 50 किमी प्रति घंटा तेज है इसके आलावा ये कार 1 बटन की मद्दत से बाहरी colour बदल सकती है।

SAMSUNG

सैमसंग इलेक्ट्रिक ने नए potable screen और entertainment device the free style एक प्रोजेक्टर, स्मार्ट स्पीकर और ऐबियंट लाइटिंग डिवाइस है ये एक हल्का और पोटाब्ले डिवाइस है इसका वजन केवल 830 ग्राम है इसमें hollywood की science पिक्चर स्क्रीन में बदला जा सकता है ये सामन्य Box प्रोजेक्ट से अलग 180 डिग्री तक घूमने वाला फ्री स्टाइल प्रोजेक्टर है इसमें high resolution वाले वीडियो देखे जा सकता है जिन्हे आप Table फर्ज दीवार या छत में आसानी से देख सकते है इसके लिए अलग स्क्रीन की कोई जरुरत नहीं होती

SONY

Sony ने अपमा इलेक्ट्रिक कार शोकेष किया है अब तक जिस कंपनी के TV अपने इस्तमाल किये होंगे। भविस्य में आप Sony की कार आने वाली है Sony ने इस बार की Show में 7 seater वाली SUV vision S02 के प्रोटोटाइप को पेश किया कहा जा रहा है की 2020 के शो में जो इलेक्ट्रिक कार दिखाई गई थी। ये कार अभी उस के तरह है इसे अब 5 seater की जगह 7 seater कर दिया गया है कंपनी का कहना है की यदि इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिलता तो इसके बाद कार के दूसरे मॉडल और ट्रक भी मार्किट में लाने का प्लान करेगी।