जापान ने अमेरिका की अमेरिका में ही मात दे दी है दरहसल जापानी कंपनी टोयोटा ने अमेरिकी की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी General Motors को पीछोटे हुए अमेरिका की टॉप ऑटो कंपनी बन गई है लेकिन अमेरिका की दिगज कंपनी General Motors 90 सालो से यहाँ नो 1 पर थी 2005 तक टोयोटा अमेरिकी बाजार में 4 नंबर पर थी लेकिन 2021 आते ये बदल गई General Motors 90 सालो से अमेरिकन में सबसे ज्यादा कार बेचती आ रही है। लेकिन पिछले साल टोयोटा ने अमेरिकन बाजार में 23 लाख से ज्यादा गाड़िया बेचीं। General Motors की तुलना में ये 5% ज्यादा है यानी टोयोटा ने 1,14,000 कारे General Motors से ज्यादा बेचीं इसके पीछे की वजह पर नज़र डाले तो General मोटर्स अपनी काम इंवेटरी का जिम्मेदार बताती है वही भारत की ऑटो इंडस्ट्री की तरह अमेरिकन ऑटो इंडस्ट्री semiconductor chip कमी का सामना कर रही है इसलिए देखा जाये तो semiconductor चिप की कमी में जनरल मोटर्स को पीछे करने में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभायी है 2021 की 4 तिमाही जनरल मोटर्स की बिक्री में गिरावट आई वही टोयोटा सालाना बिक्री में 10.4% बढ़त हासिल करने रही। टोयोटा ने 2 corolla की बिक्री मामूली बढ़त देखि। इसकी कुल साइज हाई लीडर सुव 2021 ज्यादा बिक्री हुए।
वही दूसरी ओर General मोटर्स टोयोटा की तुलना में ट्रक पर ज्यादा निर्भर रहत है General मोटर्स ने SILVERADO PICKUP ट्रक सालाना धार पर 10.8% गिरावट देखि लेकिन 20 साल अमेरिका में टॉप पैसेंजर कार है जब की BEST SELLING SUV पिछले 5 साल से टोयोटा RAV4 के पास है इसलिए अब General मोटर्स अमेरिका की दूसरी नंबर की ऑटो कंपनी बन चुकी है और अब General मोटर्स,ford और क्रिसल की हिसेदारी घटकर 38% रहा है। अगर इसमें TESLA को शामिल किया जाये तो ये हिसेदारी 40% होती है हलाकि ये कभी भी पलट सकती है General मोटर्स के मुताबित उनके पास 1 बड़ा advantage है की General मोटर्स ग्राहक के लिए ट्रक और SUV ज्यादा ब्रांडेड रखती है इससे लोकप्रियता में हाल के वर्ष में अच्छी और खीचेंगे लेकिन दूसरी ओर competition देने के लिए टोयोटा और FORD भी तैयार है टोयोटा ने इलेक्ट्रॉनिक व्हीक्ल के डेवलोपमेन्ट 3 अरब डॉलर अमेरिकी निवेशों बात कही है तो वही दूसरी ओर फोर्ड ने सबसे ज्यादा बिकने वाले F150 PICKUP ट्रक के इलेक्ट्रिक MODE बनाने की समता लगभग दो गुना कर रही है यानी General मोटर्स के पास वापस अपना नंबर 1 का ताज हासिल करने काम आसान नहीं होने वाला।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
Airtel 5G आते ही प्लान में कर दिए इतने महगें।
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।