कोरोना ने न सिर्फ इंसानो की जिंदगी पर हमला बोला है बल्कि कोरोना के चलते गुजर बसर मुश्किल होगा गया है न जाने किस्तों लोगो की नौकरी चली गई कितनो के घंघे चौपट हो गए। बेरोजगारी को लेकर विपछ मोदी सरकार पर लगातार हमलावार होता रहता है। लेकिन भारतीय अर्थ वेवेथा तेज विकाश दर से आगे बाद रहा है जिससे उम्मीद बढ़ाने लगी है की ये नए साल 2022 बेरोजगारी को काम करेगा हलाकि केंद्र सरकार ने ऐसी कई योजना चला रही है। जिससे युवाओं और बेरोजगारों को अपना नया Business शुरू में कई तरह की मददत मिलती है तभी तो भरता में Start up की भरमार हो गई है। PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलती हुआ दिखाई दे रही है। वेशक अंगो का मानना है की जैसे जैसे अर्थ वेवेथा पर सुधार होगा देश ने रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसा अनुमान है की सब कुछ टिक रहा तो नए साल मार्च तक 50 लाख लोगो को मिलेगा रोजगार SBI किन रिपोर्ट में खुलासा इस रिपोर्ट में कहा गया है की रिपोर्ट में खुलासा इस रिपोर्ट में कहा है की जरुरत पूरा करने के लिए कंपनियों कर रही भर्ती रही है।
रिपोर्ट में कर्मचारी EPFO और NPS के आकड़ो का हवाला दिया जा रहा है। अक्टूबर में EPFO के सदस्यों की सख्या 1263000 सख्या बढ़ोतरी हुई ऐ बढ़ोतरी पिछले साल के मुकाबले 12.73 लाख लोग बढ़े, बढ़ोतरी 10.22% है। देश में बढ़ रहे नोकरियो के अवसर बढे है इसलिए नया साल नयी उम्मीद को लेकर आया है क्युकी जिस तेजी से भारत की अर्थ वेवेथा आगे बढ़ रही है इससे बेरोजारी भी दूर होगी और 5 ट्रिलियन की इकॉनमी बाबाने के करीब भी पहुंचेगा भारत।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।
Passport बनना हुआ आसान।