नए ज़माने की Finetech कंपनी लगातार payment के तरीको में बदलाव कर रही है अब लोगो wallet phone में समां चूका है Digital payment की इस तेजी को बनाने के लिए paytm ने एक नई service की शुरुवात की है। इस features से अब सिर्फ EOS machine पर phone tab कर payment किया जा सकेगा और इसके लिए internet की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। paytm की इस नई service का नाम tap to pay नाम है।इसके तहत paytm users को payment करने के लिए QR code scanner करने या OTP डालने के जरुरत नहीं होगी। paytm tap to pay service को फिलहाल ios और android के लिए शुरू किया गया है अगर आप इस service का फायदा उठाना चाहते है तो अपने phone में NFC यानी near feat communication वाले विकल्प को on करदे। paytm का ये तरीका पूरी तरह सुरक्षित है इसमें आप के कार्ड की जानकारी को शुरुछित रखा जाता है।इसमें transaction के दौरान कार्ड detail शेयर नहीं की जाती और सभी customer की detail bank के secured cloud server में राखी जाती है इसके आलावा ये service ज्यादा तेजी से होती है users अपने कार्ड को paytm app पर एक support dashboard से mange भी कर सकते है जो कार्ड की transaction history पर इंस्ट्रकशन की पेशकश करता है या फिर organised भी कर सकते है अब आप Tap to pay service के लिए अपने कार्ड को activate करने की process भी जान लीजिये सबसे पहले tap to pay home screen पर add new card पर click करे या कार्ड list में से saved कार्ड को चुने। अगली स्क्रीन पर जरुरी कार्ड detail डाले Tap to pay के लिए कार्ड के जारीकर्ता की सेवा शर्तो की स्वीकार करे कार्ड के साथ register mobile number या email ID पर प्राप्त OTP भरो।इसके साथ ही आप का कार्ड activate हो जायेगा जिसे आप home screen की ऊपर की ऊपर की ऒर देख सकते है आप जिस कार्ड का इस्तेमाल करना चाहेंगे। कंपनी उसे 16 अंको का number को एक secured transaction code में बदल देगी। इस code को digital identify नाम दिया गया है इस सुविधा से कार्ड की सारी जानकारी users के पास सुरछित रहती है हलाकि में RBI ने internet के बगैर भी digital paytm की नई वेवेथा शुरू की है RBI के offline payment के नए नियम के मुताबित कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 200 रूपये का offline payment कर सकेंगे। कार्ड wallet के जरिये offline payment की limited 2000 रूपये है ये सुविधा ग्राहक दूकानदार के आमने सामने होने पर ही मिलेगी। भारत में तेजी से बढ़ते mobile phone features phone ऒर data की उपलब्धता के बावजूद कई इलाके ऐसे है जहा इंटरनेट की connectivity बड़ी समस्या है ऐसे में paytm की ये service online payment करनी वाली ग्राहक के लिए बड़ी काम आ सकती है।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।
Passport बनना हुआ आसान।