अब बिना इंटरनेट के भी पेमेंट हो सकेगी। RBI ने इंटरनेट के बगैर ही डिजिटल पेमेंट की नयी व्यवथा शुरू की है RBI के ऑफलाइन पेमेंट के नए नियम के मुताबित कोई व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 200 की ऑफलाइन डिजिटल ट्रांसक्शन की लिमिट 2000 है। ये सुविधा ग्राहक दुकानदार के आमने सामने होने पर ही मिलेगी यानी अब वहां पर भी डिजिटल पेमेंट हो जाएगी जहाँ इंटरनेट मौजूत नहीं है। RBI ने पहले ऑफलाइन पेमेंट की पायलट टेस्टिंग की है। उसके बाद ही ये नियम बनाये गए है सितम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक ऑफलाइन पेमेंट पायलट टेस्टिंग की गई है। ऑफलाइन पेमेंट किसी भी मशीन पर तभी हो पायेगी जब ग्राहक उसके लिए परमिशन के बाद हो जाएगी।
ऑफलाइन पेमेंट के लिए ग्राहक अलग अलग माध्यम जैसे की कार्ड, वॉलेट मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल होगा। यहाँ ऑफलाइन पेमेंट ट्रांसक्शन का अर्थ है जिसमे इंटरनेट कनेक्टिवि की जरुरत न हो। रिजर्व बैंक ने कहा है की उसके नए नियम निर्देश को ऑथोरिसे पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर और पेमेंट सिस्टम पार्टिसिपेंट को पालन करना जरुरी होगा। भारत में तेजी से बढ़ते मोबाइल, फीचर फ़ोन और डाटा के उपभोक्ता के बावजूद ऐसे है जहाँ इंटरनेट की कँनेटिविटी बड़ी समस्या है। विस्व बैंक का एक तजा डाटा बताता है की साल 2019 की भारत 41% फीसदी आबादी तक इंटरनेट डाटा पहुंची थी। ऐसे में बड़ी आबादी देश में इंटरनेट की सुविधा से दूर है उस इलाको ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसक्शन की सुविधा नहीं हो पति थी इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए। RBI ने बहोत पहले ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की तैयारी शुरू की थी इसके लिए फीचर फ़ोन से पेमेंट नियम बनाये जा रहे है जो इसी साल सामने आ सकते है।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
Airtel 5G आते ही प्लान में कर दिए इतने महगें।
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।