किसी भी देश में जानेके लिए सबसे जरुरी चीज है वो है पासपोर्ट दूसरे देश में आपकी पहचान आपके पासपोर्ट से ही होती है यानी बिना पासपोर्ट के देश से बहार नहीं जा सकते और नहीं दूसरा देश पासपोर्ट के बिना आपके एंट्री देगा। पासपोर्ट को लेकर होनेवाले फर्जीबारी पर रोक लगाने के लिए सरकार की तारीफ़ से बड़ा कदम उठाया गया है। देश डिजिटल युक्त की लगातार बाद रहा है ऐसे में पासपोर्ट की दुनिया में बड़ा बदलाव होने वाला है अब आपकी जानकारों के चिप में कैद कर दी जाएगी। जिससे जल्द ही लोगो को चिप वाले ई पासपोर्ट मिलेगी। इसमें पासपोर्ट धारक को सुरछित बायोमेट्रिक डाटा स्टोर होगा जो पासपोर्ट के फाजिदारो को बेन करेगा नए पासपोर्ट और मौजूद पासपोर्ट क्या अंतर है इलेक्ट्रिक पासपोर्ट में डिजिटल तौर पर हस्ताछर होंगे यानी आपकी sing को चिप में स्टोर कर दिया जायेगा अभी पासपोर्ट पर पेपर फोटो होती है जिसमे लोग चाल साधी कर लेते है लेकिन ई पासपोर्ट में मेमोमेरी स्पेस में पासपोर्ट भारत का फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट स्टोर होगा अभी सरकार ने pilot आधार पर करीब 20 हज़ार राज नायको ऐसे पासपोर्ट जारी किये है लेकिन अब विदेश मंत्रालय आम नागरिको को देने का विचार कर रहा है और उम्मीद की जा रही है की जल्द ही आम जनता तक के सचिव संजय भटाचार्य ने दी है सचिव संजय भटाचार्य ने एक ट्वीट में कहा की भारतीय नागरिको को जल्द ही ई पासपोर्ट मिलेगी संभावना है ये पासपोर्ट के क्या फायदे है इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट की तरफ ज्यादा जोर क्यों दिया जा रहा है तो आपको बताते है की इलेक्ट्रिक पासपोर्ट को देश की क्यों जरुरत है इसकी सबसे बड़ी वजह है की पासपोर्ट के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगा और फैसला यात्रियों की इमीग्रेशन प्रकिया में आसान बनाने के लिए किया गया है नागरिको उनके सुरछा वाली चिप का उपयोग बायोमेट्रिक डेटा स्क्रीन करने में वक्त काम लगेगा। इस चिप का साइज पोस्ट स्टाम्प से भी छोटा होगा और इसकी एक चिप में 64kb की मेमोरी स्पेस होगी। चिप में 30 यात्राओ की जानकारी स्टोर करने की छमता हो सकती है चिप में फिंगर प्रिंट, आखो की पहचान मौजूद होगी ये सुविधा फिलहाल आधार कार्ड में मौजूद है जो आनेवाले समय में आपको पासपोर्ट में देखने मिल सकता है पासपोर्ट के बायोमेट्रिक हो जाने बाद सुरछा में sell लगाना पाना लगभग न मुमकिन हो जायेगा।
More Stories
क्या घटेगा Income Tax
2000 रूपये के नोट की छपाई बंद।
Passport बनना हुआ आसान।